scriptCorona: गुजरात में 1851 कोरोना पॉजिटिव मरीज, देश में तीसरे स्थान पर | Corona, Gujarat, Positive, 3rd in India, Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

Corona: गुजरात में 1851 कोरोना पॉजिटिव मरीज, देश में तीसरे स्थान पर

Corona, Gujarat, Positive, 3rd in India, Ahmedabad

अहमदाबादApr 20, 2020 / 02:09 pm

Uday Kumar Patel

Corona: गुजरात में 1851 कोरोना पॉजिटिव मरीज, देश में तीसरे स्थान पर

Corona: गुजरात में 1851 कोरोना पॉजिटिव मरीज, देश में तीसरे स्थान पर

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। सोमवार को बीते 12 घंटे में 108 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 91 कोरोना पॉजिटिव मरीज अहमदाबाद में पाए गए। अरवल्ली में 6, कच्छ, पंचमहाल और सूरत में 2-2 तथा महीसागर, वडोदरा और मेहसाणा जिले में एक-एक पॉजिटिव मामले सामने आए।
उधर गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1851 तक पहुंच चुका है वहीं अहमदाबाद में यह 1192 हो गया है। अहमदाबाद के बाद सूरत में सबसे ज्यादा 244 मामले और वडोदरा में 181 मामले हैं। राजकोट में 38, भावनगर में 32, आणंद में 28, भरूच में 23 मामले सामने आए। गांधीनगर में 17, पाटण में 15, नर्मदा में 12, बनासकांठा में 10 मामले हैं।
14 वेंटिलेटर पर, 1662 की हालत स्थिर

अभी तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 10 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। 1662 मरीजों की हालत स्थिर है। 106 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है वहीं 67 की मौत हो चुकी है।
गुजरात में कोरोना वायरस एक नजर में

सोमवार को अब तक 108 नए पॉजिटिव मामले

अहमदाबाद-91
अरवल्ली-6
कच्छ-2
महीसागर-1
पंचमहाल-2
राजकोट-2
सूरत-2
वडोदरा-1
मेहसाणा-1

Hindi News / Ahmedabad / Corona: गुजरात में 1851 कोरोना पॉजिटिव मरीज, देश में तीसरे स्थान पर

ट्रेंडिंग वीडियो