उनके अलावा वडोदरा तक पहुंचे पशुपालकों को दुमाड चौराहे पर हिरासत में लिया गया। इस मौके पर पशुपालकों ने बड़ौदा डेयरी के संचालकों के विरुद्ध नारेबाजी की। पशुपालकों की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन देने के बाद बड़ौदा डेयरी के बाहर प्रतीक धरने पर बैठने की घोषणा की गई थी। इस कारण कलक्टर कार्यालय व डेयरी के बाहर शहर पुलिस की ओर से कड़ा बंदोबस्त किया गया।