आणंद के वेटरनरी कॉलेज में श्वान का जटिल ऑपरेशन
-निकाली पथरी-दस वर्ष में किए 500 से श्वानों के ऑपरेशन
आणंद के वेटरनरी कॉलेज में श्वान का जटिल ऑपरेशन
आणंद. कृषि विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज में मंगलवार को विदेशी प्रजाति के श्वान का जटिल ऑपरेशन किया गया। श्वान को पिछले काफी समय से पथरी की पीड़ा थी।
वेटरनरी कॉलेज के सर्जरी विभाग के डॉ. पी.पी. परीख ने बताया कि वडोदरा निवासी एक व्यक्ति का पालतू श्वान काफी दिनों से दर्द से पीडि़त था। टॉप ब्रीड प्रजाति के पांच वर्ष की आयु के श्वान को आणंद स्थित वेटरनरी कॉलेज में लाया गया था। जहां जांच करने पर श्वान के मूत्राशय में पथरी होने की पुष्टि हुई थी। यह श्वान कद में बहुत छोटा होने के कारण ऑपरेशन करना रिश्क था । इस तरह के श्वान का कॉलेज में प्रथम बार ऑपरेशन किया गया जो सफल रहा। मंगलवार को लगभग एक घंटे चले जटिल ऑपरेशन से श्वान को पीड़ा मुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों की कुशल टीम ने पिछले दस वर्षों में यहां लगभग 500 श्वानों के ऑपरेशन किए हैं।
Hindi News / Ahmedabad / आणंद के वेटरनरी कॉलेज में श्वान का जटिल ऑपरेशन