आखिर राम मंदिर का स्वप्न साकार हो गया
-तीस वर्ष पूर्व ईंट लेकर अयोध्या गए कार सेवक ने जताई खुशी
आखिर राम मंदिर का स्वप्न साकार हो गया
आणंद . आणंद से 30 वर्ष पूर्व ईंट लेकर अयोध्या गए कार सेवक ने राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर खुशी जताई है। उनका कहना है कि उनका सपना आखिर साकार हो गया है। उस दौरान उनके साथ आणंद से ही कई कारसेवक साथ में गए थे।
आणंद शहर निवासी धीरूभाई डी. पटेल वर्ष 1998 से 1992 तक कार सेवा से जुड़े रहे। उन्होंने अपने संस्मरण बताते हुए कहा कि उस दौरान कार सेवकों में अनूठा उत्साह था। आणंद से भी अनेक कार सेवक पूजा की गई ईंटों के साथ अयोध्या पहुंचे थे। उस दौरान पूरा अयोध्या केसरिया रंग में रंग गया था। उनका कहना है कि उसके बाद अब भगवान राम के मंदिर का शिलान्यास किया गया जिसकी उन्हें खुशी है। हालांकि उन्होंने कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं मिला है, इसका कोई अफसोस नहीं है। उन्हें खुशी है कि उनके देखते देखते राम मंदिर की नीव लगी है। उन्होंने कहा कि इस अवसर को वे दीपावली की तरह मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर राम मंदिर बनने का उनका स्वप्न साकार हो गया है।
Hindi News / Ahmedabad / आखिर राम मंदिर का स्वप्न साकार हो गया