Ambaji Temple: अब गुजरात के अंबाजी मंदिर ने लगाई यह पाबंदी
Ambaji Temple, Short dress, No entry, Gujarat
Ambaji Temple: अब गुजरात के अंबाजी मंदिर ने लगाई यह पाबंदी
पालनपुर. गुजरात के अरवल्ली जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शामलाजी मंदिर के बाद अब राज्य के एक और धार्मिक स्थल अंबाजी में छोटे कपड़े पहनकर श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बनासकांठा जिले की दांता तहसील में अरावली पर्वतश्रृंखला में स्थित अंबाजी मंदिर में छोटे वस्त्र पहनकर आने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आसासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट की ओर से यह कहा गया है कि भारतीय संस्कृति की गरिमा बनाए रखने जैसा वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं करने की विनती की गई है।
ट्रस्ट की ओर से मंदिर के प्रवेश द्वार पर बैनर भी लगाया गया है। कुछ दिन पहले ही शामलाजी मंदिर प्रशासन की ओर से ऐसा निर्णय लिया गया। ट्रस्ट की ओर से मंदिर के प्रवेश द्वार पर बैनर भी लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि अंबाजी मंदिर में हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। कई बार बरमूडा या छोटे कपड़े पहनकर लोगों को यहां पर आते देखा जाता है। इसलिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस तरह के वस्त्र पहनकर नहीं आने की बात कही गई है।
Hindi News / Ahmedabad / Ambaji Temple: अब गुजरात के अंबाजी मंदिर ने लगाई यह पाबंदी