16 अर्बन हेल्थ सेंटरों में हर दिन 1100 सौ पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट
Ahmedabad police, Ajay chaudhary, Corona, police, Ahmedabad city news संक्रमण से बचाने को अहमदाबाद शहर पुलिस की पहल, एक सेंटर पर जेसीपी अजय चौधरी ने पहुंचकर लिया जायजा , पॉजिटिव पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों को दिलाया जा रहा है उपचार
16 अर्बन हेल्थ सेंटरों में हर दिन 1100 सौ पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट
अहमदाबाद. कोरोना संक्रमण का जानलेवा दूसरा चरण शहर पुलिस के और पुलिस कर्मचारियों के लिए घातक साबित ना हो उसके लिए शहर पुलिस ने नई पहल की है। जिसके तहत शहर पुलिस बेड़े में शामिल सभी 14 हजार पुलिस कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। इसके लिए अहमदाबाद महानगर पालिका के साथ मिलकर अभियान छेड़ा गया है।
मनपा संचालित अर्बन हेल्थ सेंटरों में से 16 अर्बन हेल्थ सेंटरों को चिन्हित किया गया है, जहां प्रतिदिन एक हजार से लेकर 1100 पुलिस कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
ऐसे ही एक कोरोना सेंटर पर पहुंचकर शहर पुलिस मुख्यालय एवं प्रशासन के जेसीपी अजय चौधरी ने जांच प्रक्रिया का जायजा लिया।
चांदलोडिया के अर्बन हेल्थ सेंटर पर पहुंचे चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि शहर पुलिस के कोरोना वॉरियर्स को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उनकी कोरोना जांच करवाई जा रही है। मनपा संचालित 16 अर्बनव हेल्थ सेंटरों पर हर दिन एक हजार से लेकर 1100 पुलिस कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। ताकि 10 दिनों में सभी 14 हजार पुलिस कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा सके। इस दौरान टेस्ट में जो पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में कोरोना बीते दो दिनों में दो कोरोना वॉरियर्स की जान ले चुका है। शहर पुलिस के अब तक 13 पुलिस कर्मचारी कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं। जबकि १०० के करीब अभी भी संक्रमित हैं। इसमें से ज्यादातर होम आइसोशेलन में ही हैं किसी की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है। फिर भी इस स्थिति से निपटने के लिए जांच अभियान के साथ साथ चौकियों, थानों में सेनेटाइजिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस वाहनों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही थानों में पुलिस कर्मचारियों के लिए स्टीम लेने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
Hindi News / Ahmedabad / 16 अर्बन हेल्थ सेंटरों में हर दिन 1100 सौ पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट