scriptVIDEO: नाचते-गाते दी गणपति बप्पा को विदाई | Ahmedabad, Ganesh visarjan, covid19, crain, security, devotees | Patrika News
अहमदाबाद

VIDEO: नाचते-गाते दी गणपति बप्पा को विदाई

Ahmedabad, Ganesh visarjan, covid19, crain, security, devotees रिवरफ्रंट पर बने विसर्जन कुंडों में प्रतिमाओं का विसर्जन, कई श्रद्धालुओं ने घरों पर भी किया विसर्जन

अहमदाबादSep 19, 2021 / 10:50 pm

nagendra singh rathore

VIDEO: नाचते-गाते दी गणपति बप्पा को विदाई

VIDEO: नाचते-गाते दी गणपति बप्पा को विदाई

अहमदाबाद. अनंत चतुर्थी के दिन रविवार को भगवान गणपति को लोगों ने नाचते-गाते विदाई दी। लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। कोरोना महामारी के चलते 15 लोगों की मर्यादा में ही विसर्जन करने के लिए लोग पहुंच रहे थे। चार फीट की ही प्रतिमाओं की स्थापना की छूट थी लेकिन सतर्कता के चलते मनपा ने विसर्जन कुंडों पर क्रेन का भी इंतजाम किया था। कई ऊंची प्रतिमाओं को क्रेनों के जरिए भी विसर्जित किया गया।
अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से साबरमती रिवरफ्रंट के किनारे विशेष विसर्जन कुंड बनाए थे , क्योंकि प्रतिमाओं के साबरमती नदी में विसर्जन पर रोक है। बीते वर्ष कोरोना के चलते गणपति महोत्सव की मंजूरी नहीं थी। एक साल के बाद भगवान गणपति की प्रतिमा को घर, सोसायटी में स्थापित करने के बाद 10 दिनों को पूजा अर्चना कर लोगों ने उत्साह के साथ बप्पा को इस भाव से विदाई दी कि अगले बरस तू जल्दी आना।
कई लोग पैदल, तो गई बाइक, स्कूटर पर तो कई लोग ठेले (लारी) और कार, ऑटो रिक्शा व मालवाहक वाहनों में बप्पा की प्रतिमा को लेकर विसर्जन के लिए पहुंच रहे थे। सुरक्षा कर्मचारियों का भी कड़ा पहरा बिठाया गया था। चार रास्ते से लेकर विसर्जन कुंड तक सुबह से ही सुरक्षाकर्मी तैनात थे।

Hindi News / Ahmedabad / VIDEO: नाचते-गाते दी गणपति बप्पा को विदाई

ट्रेंडिंग वीडियो