scriptगुजरात में सीएनजी की कीमत में पांच रुपए का इजाफा | Ahmedabad, cng price hike 5 rs, now 79.59 rs price | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में सीएनजी की कीमत में पांच रुपए का इजाफा

Ahmedabad, cng price hike 5 rs, now 79.59 rs price
-अहमदाबाद में 80 रुपए के करीब हुए एक किलो के दाम
 

अहमदाबादApr 01, 2022 / 10:01 pm

nagendra singh rathore

गुजरात में सीएनजी की कीमत में पांच रुपए का इजाफा

गुजरात में सीएनजी की कीमत में पांच रुपए का इजाफा

अहमदाबाद. गुजरात में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम में एक बार फिर से इजाफा हुआ है। शुक्रवार को एक साथ पांच रुपए का इजाफा किया गया है। इसके चलते अहमदाबाद शहर में सीएनजी की प्रति किलोग्राम कीमत 80 रुपए (79.59 रुपए) के करीब पहुंच गई है।
गुरुवार तक सीएनजी की कीमत 74.59 रुपए प्रति किलोग्राम थी। इससे पहले नवंबर महीने में एक साथ पांच रुपए का इजाफा किया गया था।
अहमदाबाद रिक्शा चालक एकता यूनियन के अध्यक्ष विजय मकवाणा ने सीएनजी की कीमत में एक साथ की गई पांच रुपए की वृद्धि पर कड़ा विरोध जताया है।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सरकार से ऑटो चालक सीएनजी की कीमत कम करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर ज्ञापन दे रहे हैं। धरना प्रदर्शन तक किए गए। वे खुद इस मुद्दे के लिए भी भूख हड़ताल पर भी बैठे लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। उल्टा शुक्रवार को अप्रेल महीने के पहले ही दिन पांच रुपए बढ़ा दिए हैं।
अदाणी गैस ने सीएनजी की कीमत 5 रुपए बढ़ा दी, जिससे अहमदाबाद में अब अदाणी सीएनजी की कीमत प्रति किलो 79.59 रुपए हो गई है।
इससे पहले 24 मार्च को अदाणी ने सीएनजी में 1.50 रुपए का इजाफा किया था, जिससे कीमत बढकऱ 74.59 रुपए हो गई थी।
उधर पेट्रोल की कीमत भी लगातार बढ़ रही है, जिससे पेट्रोल की कीमत भी अहमदाबाद में 100 रुपए के आंकड़े को पार कर गया है।
एक साल में करीब 25 रुपए की वृद्धि
विजय मकवाणा का कहना है कि बीते एक साल में सीएनजी की कीमत में प्रति किलोग्राम 25 रुपए की वृद्धि हुई है। एक अक्टूबर 2021 को राज्य में सीएनजी की कीमत प्रति किलो 56.30 रुपए थी। दो अक्टूबर को उसमें 2.56 रुपए का इजाफा हुआ। कीमत बढकऱ 58.86 रुपए हो गई। छह अक्टूबर को फिर एक रुपए बढ़ा। कीमत 59.86 रुपए हो गई। 11 अक्टूबर को 1.63 रुपए का इजाफा हुआ, जिससे कीमत 61.49 रुपए हो गई। 18 अक्टूबर को 1.50 रुपए बढ़े, जिससे कीमत 62.99 रुपए हो गई। दो नवंबर को फिर दो रुपए बढ़ गए, जिससे कीमत प्रति किलो 64.99 रुपए पर पहुंच गई। पांच दिसंबर को 75 पैसे बढ़े कीमत 65.74 रुपए हो गई। 19 दिसंबर को कीमत 1.85 रुपए बढ़े कीमत 67.59 रुपए हो गई।
नए साल में 2.50 रुपए बढ़े जिससे एक जनवरी 2022 को कीमत 70.09 रुपए हो गई। पांच मार्च को यह बढकऱ 71.09 रुपए हो गई। 10 मार्च को 73.09 रुपए हो गई। 24 मार्च को अदाणी ने सीएनजी में 1.50 रुपए बढ़ाए जिससे कीमत 74.59 रुपए हो गई थी। अब शुक्रवार को 5 रुपए बढऩे से कीमत बढकऱ 79.59 रुपए हो गई है।
गुजरात में सीएनजी की कीमत में पांच रुपए का इजाफा

Hindi News / Ahmedabad / गुजरात में सीएनजी की कीमत में पांच रुपए का इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो