अल्पसंख्यक अधिकार मंच गुजरात की ओर से अहमदाबाद और हिंमतनगर कलेक्टर को शनिवार को दलित विरोधी सरकार के राज में भानूभाई वणकर की मौत के खिलाफ आवेदन दिया गया। सौंपे गए आवेदन में मुख्यरूप से राज्य में दलितों को कागज पर दी हुई जमीन का सही मायनों में कब्जा मिले, भानुभाई के परिवार को न्याय मिले तथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की गई।