script‘108 एम्बुलेंस से मरीजों को समय पर पहुंचाएं अस्पताल’ | 108 ambulance, patient, hospitals, private vehicles, covid center | Patrika News
अहमदाबाद

‘108 एम्बुलेंस से मरीजों को समय पर पहुंचाएं अस्पताल’

108 ambulance, patient, hospitals, private vehicles, covid center:निजी वाहनों से भी कोविड सेन्टर या अस्पताल में भर्ती करें मरीजों को

अहमदाबादApr 27, 2021 / 08:16 am

Pushpendra Rajput

'108 एम्बुलेंस से मरीजों को समय पर पहुंचाएं अस्पताल'

‘108 एम्बुलेंस से मरीजों को समय पर पहुंचाएं अस्पताल’

गांधीनगर. 108 एम्बुलेंस के कॉल करने के बावजूद भी लम्बे समय तक एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से लोग परेशान हो चुके हैं। हालात यह है कि निजी वाहनों से भी अस्पताल पहुंचने के बावजूद मरीजों को उपचार नहीं दिया जाता। ऐसे कई किस्से सामने आ रहे हैं। ऐसे में दाणीलीमडा से विधायक और कांग्रेस के उप नेता शैलेष परमार ने कहा है कि 108 एम्बुलेंस के जरिए मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही 108 एम्बुलेंस को छोड़कर भी निजी वाहनों से कोविड सेन्टर या अस्पताल जाने वाले मरीजों को प्रवेश देना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर विधायक शैलेष परमार ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात बिगड़ चुके हैं। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा एवं राजकोट जैसे बड़े शहरों के अलावा चोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने विकराल रूप ले लिया है। मौजूदा समय में अहमदाबाद जैसे शहरों में कोरोना के गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए समय से 108 एम्बुलेंस नहीं मिलती। इसके चलते मरीजों को खासी दिक्कत हो रही है। अहमदाबाद या अन्य बड़े शहरों में 24-24 घंटों तक 108 एम्बुलेंस नहीं मिलती। ऐसे कई किस्से सामने आए हैं, जिसमें मरीजों की भी मौत हो गई।

Hindi News / Ahmedabad / ‘108 एम्बुलेंस से मरीजों को समय पर पहुंचाएं अस्पताल’

ट्रेंडिंग वीडियो