scriptराजकोट के नामी 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस | Threat to bomb 10 famous hotels of Rajkot, police engaged in investigation | Patrika News
राष्ट्रीय

राजकोट के नामी 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Gujarat News: गुजरात के राजकोट में 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सूचना से पुलिस हरकत में आ गई और व्यापक सुरक्षा उपाय शुरू कर दिए है। ये सभी धमकियां ईमेल के जरिए मिली हैं।

अहमदाबादOct 26, 2024 / 09:04 pm

Ashib Khan

Gujarat News: गुजरात के राजकोट में 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सूचना से पुलिस हरकत में आ गई और व्यापक सुरक्षा उपाय शुरू कर दिए है। ये सभी धमकियां ईमेल के जरिए मिली हैं। अधिकारियों ने सभी प्रभावित स्थानों पर गहन जांच करने के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड तैनात किए। जिन होटलों को धमकी मिली उनमें इंपीरियल पैलेस, ग्रैंड रीजेंसी, सयाजी होटल और होटल सीजन्स शामिल हैं। इस मामले को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसके साथ ही धमकी भरे यह ईमेल कहां से आए हैं इसकी जांच जारी है।

‘कान दीन’ नामक यूजर ने भेजे ईमेल

“कान दीन” नामक यूजर द्वारा भेजे गए ईमेल में एक सख्त चेतावनी देते हुए लिखा गया, “मैंने आपके होटल के हर स्थान पर बम रखे हैं। आज कई लोगों की जान चली जाएगी, जल्दी करो और होटल खाली करो।” ईमेल मिलने के बाद होटल प्रबंधन और पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई शुरू करते हुए दोपहर करीब 12:45 बजे, एसओजी, क्राइम ब्रांच, एलसीबी, पीसीबी और बम निरोधक दस्ते के साथ राजकोट में होटलों और अन्य लोकप्रिय स्थानों पर सावधानीपूर्वक जांच शुरू की। अभी तक पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है

गहन जांच में जुटी पुलिस

राजकोट के ए डिविजन पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर आर.जी. बरोट बरोट ने बताया कि क्राइम ब्रांच से मिली सूचना के बाद, हमने भाभा होटल, ज्योति होटल और इंपीरियल होटल सहित होटलों की व्यापक सुरक्षा जांच शुरू की। एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर हैं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच कर रही हैं। कोई भी खतरनाक चीज नहीं मिली है। बता दें कि अगस्त की शुरुआत में एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सूरत के डुमास रोड पर वीआर मॉल से लोगों को निकाला गया था।

Hindi News / National News / राजकोट के नामी 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो