सक्रिय हो रहा है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है जिस कारण से अक्टूबर से दिसंबर के बीच सामान्य से अधिक वर्षा होगी। आने वाले 48 घंटों में कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण
यूपी में बारिश होगी। खासतौर से तराई वाले जिले जैसे लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर और श्रावस्ती में बारिश हो सकती है। लखनऊ और सीतापुर के आस पास के इलाकों में भी बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की मानें तो भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में तटस्थ अल नीनो की स्थितियों के कारण मानसून की वापसी में देरी हुई है। इस कारण से अक्टूबर से दिसंबर के बीच सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। आमतौर पर इस अवधि में वर्षा बहुत कम बारिश होती है जो सालाना औसत का लगभग तीन प्रतिशत होती है।