scriptUP weather update: ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में हुई झमाझम बारिश, छाया घना कोहरा | UP weather: Fresh western disturbance active, rains in these districts | Patrika News
आगरा

UP weather update: ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में हुई झमाझम बारिश, छाया घना कोहरा

Fresh western disturbance active, rains in these districts आज सुबह हुई बारिश से मौसम में परिवर्तन आया है। गलन एक बार फिर बढ़ गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

आगराJan 23, 2025 / 12:42 pm

Narendra Awasthi

बारिश से मौसम में परिवर्तन
IMD latest weather forecast मौसम ने अचानक करवट बदला और मथुरा, नोएडा में जमकर बारिश हुई। गाजियाबाद, आगरा, बागपत, मेरठ में बूंदाबांदी हुई। उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी सहित कई अन्य जिलों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर्वत पर सक्रिय हुआ है। जिसका असर पश्चिमी यूपी पर पड़ रहा है। जहां पर बारिश हो रही है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर दिखाई पड़ेगा। जिससे विजिबिलिटी भी कम होगी। मथुरा, आगरा आदि में आंशिक रूप से बादल छाए हैं। ठंड का भी असर दिखाई पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

मौसम में आया गजब का परिवर्तन, चारों तरफ छाया घना कोहरा, ठंड से कंपकंपी, जानें आज और कल का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 35 जिलों में आज सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। जिससे विजिबिलिटी में कमी आई है। इन जिलों में बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, रायबरेली, उन्नाव, शाहजहांपुर, हमीरपुर, महोबा शामिल है।

इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया

गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, मुरादाबाद आदि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कहीं हल्की-फुल्की तो कहीं जोरदार बारिश होने की संभावना है।

कैसा रहेगा आगरा का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार आगरा में आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री रहने का अनुमान है। रात को आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। उत्तर और पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। शुक्रवार 24 जनवरी को भी आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा।‌ सुबह के समय धुंध का असर दिखाई पड़ेगा।‌10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सेवा चल सकती है।

Hindi News / Agra / UP weather update: ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में हुई झमाझम बारिश, छाया घना कोहरा

ट्रेंडिंग वीडियो