गुरू को मजबूत करने के लिए हर बृहस्पतिवार को भगवान नारायण और माता लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए। इन्हें संपन्नता का प्रतीक माना जाता है। पूजन के दौरान उन्हें चने की दाल और गुड़ का भोग लगाएं। बृहस्पतिवार की कथा पढ़ें। केले के पेड़ का पूजन करें, लेकिन उस दिन केले का सेवन न करें। संभव हो तो व्रत रखें, नहीं रख सकें तो पूजन तो जरूर करें। ऐसा करने से परिवार में धन की को कमी नहीं रहती। पति पत्नी के रिश्ते में मिठास बढ़ती है। दरिद्रता दूर हो जाती है और पारिवारिक क्लेश खत्म हो जाते हैं।
डॉ. अरविंद मिश्र के मुताबिक मान्यता है कि गुरुवार को किए गए कार्य की जीवन में पुनरावृत्ति होती है, इसलिए किसी भी शुभ काम को इस दिन से शुरू करें। ताकि जीवन में बार बार शुभ अवसर आएं।