इसके बाद बीते रविवार को स्वामी प्रसाद मौर्य की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले युवक पर इनाम की घोषणा की थी। इसमें उन्होंने घटना को अंजाम देने वाले का हाथ और जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ेंः
नीट की तैयारी कर रही युवती के फोन पर आया ऐसा मैसेज, पढ़कर घरवालों के उड़ गए होश अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने स्वयं को खतरा बताते हुए छह मई को सदर थाने में तहरीर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को भी चिट्ठी लिखी थी।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता ने क्या बताया?
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की। इसपर हिन्दू महासभा ने सदर थाने पर प्रदर्शन किया और कार्रवाई नहीं होने की दशा में डीएम आवास पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। होतम सिंह आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से प्रत्याशी हैं।