scriptराखी सावंत बोलीं धारा 370 हटाए जाने में मेरा हाथ, इस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ले पाए ये निर्णय, देखें वीडियो | Rakhi Sawant on Article 370 Removed And PM Narendra Modi Courage | Patrika News
आगरा

राखी सावंत बोलीं धारा 370 हटाए जाने में मेरा हाथ, इस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ले पाए ये निर्णय, देखें वीडियो

राम मंदिर (Ram Mandir) के सवाल पर राखी सावंत ने कहा कि ‘वो भी बन जाएगा, आप जानते नहीं हैं मोदी जी क्या-क्या कर सकते है, पता चला आप सुबह जागें औऱ आपको राम मंदिर बना मिले।’
उन्होंने कहा कि जितने भी पीएम, सीएम बल्कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी नरेंद्र मोदी के नाम से थरथराते हैं।

आगराAug 08, 2019 / 04:08 pm

अमित शर्मा

Rakhi sawant

राखी सावंत बोलीं धारा 370 हटाए जाने में मेरा हाथ, इस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ले पाए ये निर्णय, देखें वीडियो

आगरा। अपनी बेबाकी ले पहचानी जाने वाली फिल्म अभिनेत्री और आरपीआई (RPI) की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी सावंत ( Rakhi Sawant) आगरा पहुंचीं। इस दौरान वह सर्किट हाउस में आरपीआई अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athavle) के साथ प्रेस से मुखातिब हुईं। राखी सावंत का यहां भी बेबाक अंदाज देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi ), अनुच्छेद 370 Article 370 , तीन तलाक Tripple Talaq और तमाम राजनीतिक मुद्दों पर राखी सावंत ने राय दी।
यह भी पढ़ें

दिनदहाड़े Double Murder से दहली सुहागनगरी, खून से लथपथ मासूम निकला घर से तब खुला राज

यह भी पढ़ें

योगी के आदेश की उड़ रही धज्जियां, बेपरवाह स्वास्थ्य विभाग


‘हर आदमी की सफलता के पीछे औरत का हाथ’

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370, 35A हटाए जाने के सवाल पर राखी सावंत ने कहा कि हर आदमी की सफलता के पीछे औरत का हाथ होता है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर मैरी फिल्म भी बनी है। मैंने वहां जाकर शूटिंग की। राखी ने कहा कि ‘कहीं न कहीं कशमीर के मुद्दे पर डेफिनेटली मेरा हाथ है। क्योंकि अभी तक मोदी जी ने ये निर्णय नहीं लिया था। लेकिन जबसे मैंने ये फिल्म बनाई, धारा 370 फिल्म की मैंने जाकर शूटिंग की तब वहां के भाजपा नेताओं का भी सपोर्ट मिला। इसके बाद मोदी जी को भी लगा कि फिल्में बन रही हैं, इसलिए धारा 370 को वहां से हटा दिया गया। हालांकि इस दौरान राखी सावंत ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं।
यह भी पढ़ें

#Article370Abolished शहीद के पिता बोले, बेटे का बलिदान भारत माता के काम आया

‘मोदी जी कुछ भी कर सकते हैं’

वहीं राम मंदिर (Ram Mandir) के सवाल पर राखी सावंत ने कहा कि ‘वो भी बन जाएगा, आप जानते नहीं हैं मोदी जी क्या-क्या कर सकते है, पता चला आप सुबह जागें औऱ आपको राम मंदिर बना मिले।’ उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि हमेशा मोदी जी को ही प्रधानमंत्री बनाएं। उन्होंने कहा कि जितने भी पीएम, सीएम और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी नरेंद्र मोदी के नाम से थरथराते हैं।
यह भी पढ़ें

सनसनीखेज ट्रेन लूटकांड की ‘लेडी’ सरगना सहित पांच आरोपी दबोचा

‘मोदी जी कलियुग के भगवान’

राखी सावंत ने कहा कि मोदी जी भगवान हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई और दलित भी मोदी जी को भगवान मानते हैं। मोदी जी देश के लिए बहुत काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ब्रह्मा, विष्णु, महेश हैं। राखी सावंत ने नरेंद्र मोदी को शेर बताया।

Hindi News / Agra / राखी सावंत बोलीं धारा 370 हटाए जाने में मेरा हाथ, इस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ले पाए ये निर्णय, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो