scriptदरोगा प्रशांत कुमार के हत्यारोपी विश्वनाथ से पुलिस की मुठभेड़, दो गोली लगी | Police encounter Vishwanath, the killer of Inspector Prashant Kumar | Patrika News
आगरा

दरोगा प्रशांत कुमार के हत्यारोपी विश्वनाथ से पुलिस की मुठभेड़, दो गोली लगी

मुठभेड़ में दो गोली लगने के बाद अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
72 घंटे से आगरा समेत कई स्थानों पर दी जा चुकी थी दबिश

आगराMar 28, 2021 / 07:58 am

shivmani tyagi

img-20210328-wa0039.jpg

अस्पताल में घायल में हालत में हत्यारोपी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

आगरा. सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार यादव के हत्यारोपी और 50 हजार के इनाhमी विश्वनाथ को पुलिस ( agra police ) ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शनिवार की शाम जैतपुर थाना क्षेत्र में कमतरी पुल के पास पुलिस और विश्वनाथ के बीच मुठभेड़ हुई।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर जोरदार हमला, बताया- बंगाल में क्यों नहीं है कोरोना, वैक्सीन को लेकर भी दिया ये बयान

इस मुठभेड़ ( police encounter ) के दौरान हत्यारोपी विश्वनाथ के दोनों पैरों में गोली लगी जिसे घायल हालत में पुलिस उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची और भर्ती कराया। दरोगा प्रशांत कुमार के हत्यारोपी विश्वनाथ की तलाश में आगरा पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी। 72 घंटे के भीतर पुलिस ने इसकी तलाश में हाथरस अलीगढ़ फिरोजाबाद इटावा और मैनपुरी समेत कानपुर के भी कुछ क्षेत्रों में दबिश दी थी लेकिन कोई सुराग नहीं लग रहा था।
यह भी पढ़ें

बाइक से धूल उड़ी तो कर दी हत्या, दौड़ाकर मारी गोली

इस बीच पुलिस को खबर मिली कि हत्यारोपी विश्वनाथ समर्पण करने की फिराक में है। इस सूचना के बाद शुक्रवार को आगरा की कचहरी के बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया लेकिन विश्वनाथ नहीं पहुंचा। इसी बीच शनिवार को पुलिस को खबर मिली कि हत्यारोपी विश्वनाथ चौहान फिरोजाबाद के नगला खंगार से निकला है और बाइक पर सवार होकर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने जैतपुर थाना क्षेत्र में कमतरी पुल के पास अपनी फील्डिंग लगा दी।
यह भी पढ़ें

19 वर्षीय युवती घर में अकेली थी, चुपके से घर में घुसे युवक ने उसे दबोच लिया…

पुलिस की माने तो इसी दौरान बाइक पर आ रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह नहीं रुका और उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस की ओर से फायरिंग की गई। गोली बाइक सवार के पैरों में लगी जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। पुलिस इसे लेकर अस्पताल पहुंची और रास्ते में इसने अपना नाम विश्वनाथ बताया।
बेरहमी से कर दी थी दरोगा की हत्या

24 मार्च की शाम को खंडोली थाना क्षेत्र के गांव नैहरवा में एक सूचना पर पहुंचे दरोगा प्रशांत कुमार यादव की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी विश्वनाथ फरार हो गया था। इस वारदात के बाद से ही पुलिस विश्वनाथ की तलाश में लगी हुई थी।

Hindi News / Agra / दरोगा प्रशांत कुमार के हत्यारोपी विश्वनाथ से पुलिस की मुठभेड़, दो गोली लगी

ट्रेंडिंग वीडियो