आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट को गंभीरता से ले रही है। इसी क्रम में इन सीटों पर प्रत्याशियों को जिताने का मंत्र देने के लिये विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आगरा आ रही हैं। आठ अप्रैल को आगरा में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम का स्थान अभी तय नहीं हुआ है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आगरा में बड़ा आयोजन होने जा रहा है। इस प्रोग्राम में वे आईटी योद्धाओं के साथ प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगी। दिल्ली एयरपोर्ट से वे कार द्वारा आगरा आयेंगी, इसके बाद आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर उनका ध्यान होगा।