आगरा में भाजपा प्रत्याशी के विरोध पर बुरे फंसे विधायक जी! निर्दलीय नामांकन करने वाले बेटे पर गिरी गाज
Fatehpur Sikri Lok Sabha Seat Agra: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा से बगावत करना विधायक जी को भारी पड़ गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
BJP Action in Agra: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दो चरणों का मतदान हो चुका है। अब तीसरे चरण के तहत आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होना है। वहीं आगरा की फतेहपुर सीकरी सीट पर भाजपा दो फाड़ हो गई थी। यहां से विधायक चौधरी बाबूलाल ने फतेहपुर सीकरी से मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर का खुला विरोध किया था।
विधायक ने भाजपा प्रत्याशी के विरोध में अपने ही बेटे रामेश्वर चौधरी को निर्दलीय नामांकन करवाकर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार शुरू किया था। इसको लेकर कई बार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने विरोध पर अड़े रहे। इसी बीच दो मई को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लेटर में क्या लिखा?
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद राजकुमार चाहर के खिलाफ बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले विधायक पुत्र रामेश्वर सिंह को प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने जारी निष्कासन आदेश में लिखा है कि निर्दलीय चुनाव लड़ने तथा संगठन की मर्यादा के प्रतिकूल आचरण किये जाने पर पार्टी से निष्कासित किया जाता है। पार्टी ने यह कार्रवाई मतदान से महज पांच दिन पहले की है लेकिन बागी उम्मीदवार के पिता विधायक चौधरी बाबूलाल पर कार्रवाई को लेकर भाजपा हाईकमान अभी पशोपेश में है।
बागी विधायक चौधरी बाबूलाल पर भी हो सकती है कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेताओं का मानना है कि विधायक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने से बागी उम्मीदवार के पक्ष में सहानुभूति पैदा हो सकती है। इसलिए अभी विधायक पर एक्शन लेने से बचा जा रहा है, लेकिन मतदान से एक दिन पहले उनके खिलाफ भी कार्रवाई संभावित है।