scriptBig News: यूथ एशिया कप के लिए Under-19 टीम के कप्तान बनाए गए आगरा के ध्रुव, जानिए उनके बारे में… | know about dhruv jurel who selected as captain of indian cricket team | Patrika News
आगरा

Big News: यूथ एशिया कप के लिए Under-19 टीम के कप्तान बनाए गए आगरा के ध्रुव, जानिए उनके बारे में…

ऐसा पहली बार हुआ है जब आगरा के किसी खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तान बनाया गया है।

आगराJul 30, 2019 / 11:41 am

suchita mishra

Dhruv

Dhruv

आगरा। ताजनगरी के लोगों के लिए बेहद गौरवांवित करने वाली एक खबर है। दीपक चाहर और राहुल चाहर को वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) में जगह मिलने के बाद अब आगरा के एक और बेटे ने इतिहास रचा है। यहां के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव चंद जुरैल (Dhruv Chand Jurel) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 (Under-19) इंडियन क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया है। ध्रुव श्रीलंका (Sri Lanka) में यूथ एशिया कप में भारतीय अंडर-19 टीम की अगुवाई करेंगे। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब आगरा के किसी खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तान बनाया गया है।
Dhruv with coach
बारिश और तूफान में भी बेपरवाह होकर करते थे अभ्यास
इससे पहले भी ध्रुव अंडर-19 में भारत के लिए कई मैच खेल चुके हैं। खेल के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें यूथ एशिया कप में भारतीय अंडर-19 टीम की अगुवाई करने का मौका मिला है। ये मैच तीन से 15 सितंबर तक चलेंगे। वर्तमान में ध्रुव इंग्लैंड में चल रही अंडर-19 श्रंखला में भारत की टीम में खेल रहे हैं। उनके कोच परवेंद्र यादव का कहना है कि ध्रुव के अंदर हमेशा क्रिकेट के प्रति जुनून रहा है। वे बारिश और तूफान में भी बेपरवाह होकर मैदान में अभ्यास किया करते थे। इसी मेहनत और लगन ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है। ध्रुव की ये उपलब्धि आगरा के तमाम युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है।
Dhruv Family
यूपी रणजी टीम की ओर से खेलने की संभावना बढ़ी
आगरा में ध्रुव का परिवार डिफेंस कॉलोनी में रहता है। (Under-19) इंडियन क्रिकेट टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। देर रात तक उनके घर में बधाइयों का दौर चलता रहा। ध्रुव की इस उपलब्धि के बाद उनकी यूपी रणजी टीम की ओर से खेलने की संभावना प्रबल हो गई है। साथ ही अगर उनका यूथ एशिया कप में प्रदर्शन बेहतर रहता है तो उनकी दावेदारी वर्ष 2020 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी मजबूत हो जाएगी।
ये है ध्रुव का अब तक का शानदार प्रदर्शन
– वर्ष 2018 में यूपी की ओर से कूच विहार ट्राफी खेलते हुए 11 मैचों में 762 रन बनाए। तीन शतक लगाए। विकेट के पीछे 51 शिकार किए। उनके शानदार प्रदर्शन से यूपी कूच विहार ट्राफी विजेता बना।
– वर्ष 2014 में अंडर-17 स्कूल नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप टी-20 में बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिला। चैंपियनशिप में ध्रुव ने छह मैचों में चार शतक और दो अर्ध शतक के साथ 600 से अधिक रन बनाए।
– वर्ष 15 में यूपी की ओर से अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी खेले। तीन मैचों में 152 रन बनाए। फाइनल मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ 137 रनों की शतकीय पारी खेली। विकेट के पीछे दस कैच और स्टांप भी रहे।
– वर्ष 2017 में हिंदुस्तान कॉलेज में दिल्ली, मध्य प्रदेश और आगरा के मध्य हुई टी-20 सीरिज में 21 गेंदों में 100 रन ठोके। इस टूर्नामेंट में ध्रुव मैन ऑफ द सीरिज रहे।

Hindi News / Agra / Big News: यूथ एशिया कप के लिए Under-19 टीम के कप्तान बनाए गए आगरा के ध्रुव, जानिए उनके बारे में…

ट्रेंडिंग वीडियो