यूपी में 11 जनवरी को गरज-चमक के साथ होगी बारिश, 56 जिलों में IMD Alert
IMD Alert: राज्य में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 11 और 12 जनवरी को बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश में ठंड का असर भी जारी रहेगा।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर जारी है। इसके साथ ही, शीतलहर का असर भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच, प्रदेश में बारिश भी दस्तक देने वाली है, जिसकी वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी क्या है…
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के अधिकांश इलाकों में बारिश होगी। मौसम में बदलाव आज शाम से ही दिखने लगेगा। हवा का रुख बदलने से जहां रात का तापमान बढ़ेगा, वहीं बादलों के कारण दिन में तापमान नीचे आ सकता है। मौसम का यह सिलसिला 12 जनवरी को भी जारी रहेगा।
50 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना
उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
Hindi News / Agra / यूपी में 11 जनवरी को गरज-चमक के साथ होगी बारिश, 56 जिलों में IMD Alert