scriptकेसर पान मसाला के मालिक की पत्नी की मौत, आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा | Kesar Pan Masala owner wife dies accident happened on Agra Expressway | Patrika News
आगरा

केसर पान मसाला के मालिक की पत्नी की मौत, आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

Agra Expressway: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें केसर पान मसाला के मालिक की पत्नी की मौत हो गई।

आगराSep 14, 2024 / 09:32 am

Sanjana Singh

Agra expressway

Agra expressway

Agra Expressway: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हुए सड़क हादसे में केसर पान मसाला के कंपनी के मालिक की पत्नी की मौत हो गई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार का टायर फटने से गाड़ी पलट गई। इस हादसे में प्रीति मखीजा बुरी तरह से घायल हो गई। सैफई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

कार का फटा टायर

दरअसल, केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ किया कार्निवल, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज से आगरा जा रहे थे। कार्निवल कार में हरीश मखीजा, पत्नी प्रीति मखीजा, शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा की पत्नी और कारोबारी दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति कोठारी थीं। 
माइलस्टोन-79 के पास कार का टायर फट गया। हादसे में शराब कारोबारी की पत्नी भी गंभीर घायल हैं, जबकि हरीश, दीप्ति और ड्राइवर को भी चोट आई है। सभी घायलों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही डीएम-एसपी और समेत जिले के बड़े अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी का सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान, लेखपाल, तहसीलदार समेत कई खाली पदों पर जल्द निकलेगी भर्ती

ये लोग हुए घायल

हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में कार चालक अनुराग रावत (35), प्रीति मखीजा (55) पत्नी हरीश मखीजा, हरीश मखीजा (56), दीप्ति कोठारी (54) पत्नी दीपक कोठारी और दीपक कोठरी (55) है। इलाज के दौरान सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्रीति मखीजा (55) वर्षीय पत्नी हरीश मखीजा की मौत हो गई। 

Hindi News / Agra / केसर पान मसाला के मालिक की पत्नी की मौत, आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो