scriptताजनगरी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ, विधानसभा चुनाव की लिखी जाएगी पटकथा | JP Nadda and CM Yogi Adityanath reached Agra | Patrika News
आगरा

ताजनगरी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ, विधानसभा चुनाव की लिखी जाएगी पटकथा

— आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित ताज विलास पहुंचे नड्डा, और मुख्यमंत्री।

आगराAug 08, 2021 / 01:26 pm

arun rawat

Political

आगरा पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह करीब 10.45 पर आगरा के खेरिया मोड हवाई अड्डे पर पहुंच गए। उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी साथ थे। वे लखनऊ से विमान में साथ आए और आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर उतरे। वह सात घंटे शहर में रहेंगे। शाम 5.35 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रास्तों को होर्डिंग्स से पाट दिया गया है। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं, जहां भाजपा कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि नड्डा के आने के बाद विधानसभा चुनाव की पटकथा तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें—

स्कूटी सवार दादा और नाती को ट्रक ने मारी टक्कर, नाती की मौत दादा घायल

ब्रज क्षेत्र कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
खेरिया एयरपोर्ट से उनका काफिला फतेहाबाद रोड स्थित ताज विलास होटल में पहुंच गया है। यहां दोपहर 2 बजे तक भाजपा ब्रज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद होगा। उसके बाद ब्रज क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें की जाएंगी। दोपहर तीन बजे फतेहाबाद रोड पर एसएनजे गोल्ड कन्वेंशन सेंटर में कोरोना योद्धा के रूप में चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें—

फिरोजाबाद में साइकिल यात्रा निकालने वाले 350 सपाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


विपक्षियों खेमे में खलबली
जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री समेत भाजपा के दिग्गजों के आगरा आने के बाद विपक्षियों में खलबली मची हुई है। आगरा में जहां सपा जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं कर सकी है तो वहीं भाजपा अपनी पूरी तैयारियों में जुटी है। ऐसे में माना जा रहा है कि नड्डा के आगरा आने के बाद भाजपा और मजबूत हो सकती है।

Hindi News / Agra / ताजनगरी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ, विधानसभा चुनाव की लिखी जाएगी पटकथा

ट्रेंडिंग वीडियो