आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव (PRO Prashasti Srivastava) ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे ने लंबी दूरी की 46 महत्वपूर्ण गाड़ियों में 92 कोच बढ़ा दिए हैं। जिन ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं उनमें गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस, सिलघाट टाउन-ताम्बरम नागौन एक्सप्रेस, गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, गुवाहाटी-जम्मू तवी एक्सप्रेस, गुवाहाटी-जम्मू तवी एक्सप्रेस, गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, गुवाहाटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, वाराणसी-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा काशी महाकाल वाराणसी-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, धनबाद-अलप्पुषा़ एक्सप्रेस, काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस, जयपुर-मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, तिरुपति-कोल्लम एक्सप्रेस, हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, बेंगलुरु-भागलपुर एक्सप्रेस, यशवंतपुर-कन्नूर एक्सप्रेस, अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस, हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, मैसूर-तूतीकोरिन एक्सप्रेस शामिल हैं।
इसके साथ ही जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस, केसर बेंगलुरु सिटी-बेलगामी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, चेन्नई सेंट्रल-हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस, बैंगलोर सिटी-सांगली रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस, कोटा जंक्शन-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोटा-सिरसा एक्सप्रेस, भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, वेरावल जंक्शन-मुंबई बांद्रा सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस, मुंबई बांद्रा-भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, भुज-दादर सयाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस, मुंबई-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं।