आगरा खंड शिक्षक सीट से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आकाश अग्रवाल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के दिनेश चंद्र वशिष्ठ को 2376 वोटों से हराया है। एमएलसी चुनाव की मतगणना शाहदरा स्थित मंडी परिसर में गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। देर रात तक प्रथम वरीयता में निर्दलीय आकाश अग्रवाल ने भाजपा के प्रत्याशी डॉ. दिनेश कुमार वशिष्ठ को पछाड़ दिया। हालांकि कोई प्रत्याशी कुल मतों के 50 फीसदी मत जीतने के लिए प्राप्त नहीं कर सका।
शुक्रवार दोपहर को द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती में एलिमिनेशन राउंड में निर्दलीय डॉ. आकाश अग्रवाल ने जीत दर्ज की। गिनती और एलिमिनेशन राउंड के बाद 6690 मत डॉ आकाश अग्रवाल को मिले। जबकि भाजपा के प्रत्याशी दिनेश चंद्र वशिष्ठ को 4314 वोट मिल सके। इस तरह आकाश अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर 2376 वोटों से जीत दर्ज की।
आकाश अग्रवाल कुल वोट 6690 मिले हैं। इनमें पहले चरण में 2601 और दूसरे चरण में 3197 मत प्राप्त हुए। द्वितीय मतों की गणना में सबसे कम वोट वाले प्रत्याशियों के एलिमिनेशन वोट दो जगह वरीयता मत से शिफ्ट हुए। इस तरह 892 मत डॉ आकाश के नाम शिफ्ट होने से कुल 6690 मत हुए जबकि भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश चंद्र वशिष्ठ को प्रथम वरीयता के पहले चरण में 2718 और दूसरे चरण में 967 मत मिले। इनको कुल 3685 मत मिले। द्वितीय चरण में एलिमिनेशन राउंड से 629 वोट वरीयता क्रम से शिफ्ट हुए। इससे इनके कुल मत 4314 हो गए। इस तरह डॉ. आकाश ने बिना 50 फीसदी कोटा पूरा किए द्वितीय वरीयता के एलिमिनेशन राउंड में डॉ दिनेश चंद को 2376 वोट से हरा दिया।