scriptस्पेशल: यूपी टूरिस्ट सर्किट में ब्रज की लॉटरी, अटल जी के पैतृक गांव स्थित शिवमंदिर श्रंखला सहित 22 स्थान शामिल | Bateshwar Shiv Mandir in Spiritual Tourist Circuit | Patrika News
आगरा

स्पेशल: यूपी टूरिस्ट सर्किट में ब्रज की लॉटरी, अटल जी के पैतृक गांव स्थित शिवमंदिर श्रंखला सहित 22 स्थान शामिल

11 में से आठ टूरिस्ट सर्किट में ब्रज के स्थल शामिल हैं।

आगराOct 11, 2018 / 07:35 pm

अमित शर्मा

Atal Bihari vajpayee

स्पेशल: यूपी टूरिस्ट सर्किट में ब्रज की लॉटरी, अटल जी के पैतृक गांव स्थित शिवमंदिर श्रंखला भी शामिल

अमित शर्मा

आगरा।
योगी कैबिनेट ने 11 टूरिस्ट सर्किट क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन नीति के दायरे में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। सरकार का दावा है कि 11 टूरिस्ट सर्किट, पर्यटन नीति में आने के बाद इन क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा इससे पहले निवेशकों को सब्सिडी और छूट का लाभ नहीं मिल रहा था अब होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य निवेश पर सरकार सब्सिडी देगी। इस लिहाज से सरकार का ये निर्णय ब्रज के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि 11 टूरिस्ट सर्किट की श्रंखला में जोड़े गए सबसे अधिक क्षेत्र ब्रज के हैं। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर को भी जगह मिली है। अटल जी के गांव बटेश्वर में युमना किनारे स्थित शिव मंदिरों की श्रखंला को आध्यात्मिक सर्किट में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें

UP Cabinet में मथुरा-वृंदावन के लिए बड़ा निर्णय, ब्रज सर्किट में अब ये स्थान भी शामिल

11 में से आठ में ब्रज के स्थल शामिल
1. आध्यात्मिक सर्किट- शिव मंदिर श्रंखला (बटेश्वर-आगरा), सोरों आश्रम (कासगंज), शीतला माता मंदिर (मैनपुरी)।
2. कृष्णा सर्किट- बल्देव मंदिन और महावन को शामिल किया गया है (मथुरा)।
3. बुद्धिस्ट सर्किट- अतरंजी खेड़ा (एटा)।
4. वाइल्ड लाइफ एंव ईको टूरिज्म सर्किट- सेखा झील (अलीगढ़), सूर सरोवर पक्षी बिहार (आगरा),लॉइन सफारी (इटावा)।
5. सूफी सर्किट- दरगाह मारहरा शरीफ (एटा), दरगाह शफी शाह शरीफ, दरगार सूफी शाह शरीफ (फिरोजाबाद)।
6. जैन सर्किट- चंद्रवार जैनमंदिर, बाहुबली जैन मंदिर (फिरोजाबाद), मंगलायतन जैन मंदिर (हाथरस)।
7. क्राफ्ट सर्किट- मार्बल इनलेजरदोजी (आगरा), ग्लास (फिरोजाबाद), ग्लासब्रीड्स क्राफ्ट (हाथरस), तारकशी क्राफ्ट (मैनपुरी) पीतल एवं ताला (अलीगढ़)।
8. संवतंत्रता संग्राम सर्कि- शाहजहंपुर।

Hindi News / Agra / स्पेशल: यूपी टूरिस्ट सर्किट में ब्रज की लॉटरी, अटल जी के पैतृक गांव स्थित शिवमंदिर श्रंखला सहित 22 स्थान शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो