scriptमहाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत, एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई कार | Husband-wife and two children returning from Maha Kumbh died, car collided with truck on expressway | Patrika News
आगरा

महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत, एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई कार

उत्तर प्रदेश के आगरा में सड़क हादसे में एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और दो बच्चे भी शामिल हैं।

आगराJan 27, 2025 / 01:35 pm

Aman Pandey

Highway Accident, Road Accident, Lucknow-Agra Expressway
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात 1 बजे भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पहुंच गई, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। इसमें पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, मृतक ओमप्रकाश आर्य दिल्ली में वकील थे। वह मूल रूप से बिहार मोतिहारी के रहने वाले थे। फिलहाल वह दिल्ली उत्तम विहार में रहते थे। पत्नी पूर्णिमा और दो बच्चों- बेटी आहना और 4 साल के बेटे विनायक के साथ महाकुंभ से स्नान कर रविवार रात दिल्ली लौट रहे थे। फतेहाबाद के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में चली गई। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (डीसीएम) ने कार को रौंद दिया।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, रामलला के दर्शन करने पहुंचे 10 लाख से अधिक लोग

कार के गेट को तोड़कर परिवार को निकाला बाहर

घटना की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का गेट तोड़कर अंदर फंसे परिवार को बाहर निकाला। तब तक कार सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी। ओमप्रकाश खुद कार ड्राइव कर रहे थे। पुलिस ने मृतकों के पास मिले कागजों और मोबाइल की मदद से दिल्ली में रिश्तेदारों को सूचना दी। पुलिस को आशंका है कि झपकी आने और तेज स्पीड की वजह से हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Agra / महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत, एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई कार

ट्रेंडिंग वीडियो