scriptपूर्व मंत्री ने कहा, देश के दो टुकड़े कर नेहरू और जिन्ना ने किया अक्ल का काम, कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा | Statement of former minister Sajjan Singh Verma on the partition | Patrika News
अगार मालवा

पूर्व मंत्री ने कहा, देश के दो टुकड़े कर नेहरू और जिन्ना ने किया अक्ल का काम, कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा

वर्मा के इस बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है

अगार मालवाJun 02, 2022 / 06:36 pm

deepak deewan

sajjans.png

आगर मालवा. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने एक और विवादित बयान दिया है। वर्मा ने कहा कि नेहरू और जिन्ना ने देश के टुकड़े कर अक्ल का काम किया। इससे पहले भी वे जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बता चुके हैं। गुरुवार को भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी इस बात को दोहराया। हालांकि कांग्रेस ने उनके इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है।

सज्जन सिंह वर्मा पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आगर आए थे। उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। जब पत्रकार वार्ता हुई तो उन्होंने जिन्ना को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कहा। उन्होंने कहा कि उन्होंने देश तोड़ कर भला किया है. बीजेपी और संघ ने लोगों के दिमाग में यह भर दिया कि उन्होंने देश तोड़ दिया। इन्होंने तो मोहन भागवत और मोदी को खड़े रहने की जगह दी. अगर ये यानि मुसलमान) सभी यहां होते तो तुम पता नहीं कहां होते?

वे आगे बोले— आरएसएस और बीजेपी हिंदू मुसलमान चिल्ला रही है, मंदिर मस्जिद चिल्ला रही है। इन सब के बीच विकास कहां है? हमने जो किया उसे बेच रहे हो, एयरपोर्ट बेच दिया,रेलवे स्टेशन, एलआईसी बेच दी… हिंदुओं के कान में कहा जाता है कि सावधान हो जाओ, मुसलमान देश में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। एक तरफ श्रीमान मोहन भागवतजी बोल रहे हैं अखंड भारत बनाना चाहता हूं…अगर पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया के मुसलमान अखंड भारत में आ गए तो आपको खड़े रहने की जगह मिलेगी क्या?

…यह तो धन्यवाद दें कि नेहरु और जिन्ना ने अपनी अक्ल से देश के दो टुकड़े किए, जिससे मुस्लिम भाई पाकिस्तान चले गए और हिंदू हिंदुस्तान में रह जाए। उन्होंने अक्ल का काम किया और दोष दे रहे हैं नेहरू और जिन्ना को…

इधर सज्जनसिंह वर्मा के इस बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि उन्होंने किस संदर्भ में ऐसा कहा, यह नहीं मालूम.

Hindi News / Agar Malwa / पूर्व मंत्री ने कहा, देश के दो टुकड़े कर नेहरू और जिन्ना ने किया अक्ल का काम, कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो