वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ विरोध शुरू
गौर करने वाली बात है कि ये पाकिस्तान के वही मौलाना मसूद हैं जो पैगंबर मोहम्मद और कुरान के अपमान करने वालों को तत्काल जान से मार दिए जाने की बात करते थे। हालांकि, जब अपनी जान पर बनी तो अब माफी की बात कर रहे हैं। मौलाना तारिक मसूद का वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान में उनका विरोध शुरू हो गया है। इससे पहले उन्होंने कहा था, ‘अगर किसी ने माफ़ी मांगी भी है, तो हम यह नहीं कह सकते कि यह दिल से है या सिर्फ दिखावे के तौर पर है, इसलिए उसे ईश निंदा कानून के अनुसार सज़ा मिलनी चाहिए।’मैं अपने शब्द वापस लेता हूं
फरार होने के दौरान मौलाना माफी मांगते हुए वीडियो क्लिप जारी कर रहे हैं और सभी से उनके शब्दों को संदर्भ के अनुसार समझने की अपील कर रहे हैं। मौलाना ने कहा था, मुफ्ती तारिक मसूद ने गुस्ताखी के लिए सभी मुसलमानों से माफी मांगी, मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। ध्यान रहे कि मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद देवबंदी विचारधारा से जुड़े एक पाकिस्तानी धार्मिक विद्वान हैं। तारिक मसूद तब्लीगी जमात से भी जुड़े हुए हैं।कौन हैं तारिक़ मसूद
मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद एक पाकिस्तानी धार्मिक विद्वान हैं, जो इस्लाम की देवबंदी विचारधारा से जुड़े हैं।वे तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। उन्हें अक्सर पाकिस्तानी टेलीविजन चैनलों पर एक विद्वान विशेषज्ञ अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है और वे सोशल मीडिया पर भी बहुत लोकप्रिय हैं। तारिक़ मसूद (Mufti Tariq Masood) का पाकिस्तान के सरगोधा में 1975 में जन्म हुआ।