scriptराजस्थान में पैदावार पर दिखा बारिश का असर, सीजन की शुरुआत में ही बाजरे के दामों में आई इतनी तेजी | Rainfall affects the production of millet in Rajasthan, prices rise by 20 percent | Patrika News
दौसा

राजस्थान में पैदावार पर दिखा बारिश का असर, सीजन की शुरुआत में ही बाजरे के दामों में आई इतनी तेजी

Dausa News: राजस्थान में बारिश के चलते बाजरे की पैदावार में करीब 25 प्रतिशत तक गिरावट होने का अनुमान है।

दौसाSep 25, 2024 / 03:15 pm

Anil Prajapat

Lalsot Grain Market
दौसा। कई माह की कारोबारी सुस्ती के बाद अब दौसा जिले की कृषि उपज मंडियों में नए बाजरे की आवक शुरू हो गई। नए बाजरे का सीजन हमेशा सितंबर महीने के अंत में शुरू होता था, लेकिन इस बार बरसात अधिक होने के कारण बाजरा जल्दी ही पक गया। ऐसे में मंडी में बाजरे की आवक कुछ दिन पहले से होने लगी है। इन दिनों धूप खिलने के बाद मंडियों में आवक ने जोर पकड़ लिया। मंगलवार को दौसा जिले की लालसोट व मंडावरी दोनों मंडियों में 2 से 3 हजार कट्टों की आवक हुई है। आढतियों की दुकानों के आगे प्लेटफार्म एवं रोड पर बाजरे की ढेरियां नजर आई।
गत वर्ष सीजन की शुरुआत में बाजरा 1500 से 2000 हजार कट्टे ही आए थे, लेकिन इस बार 2 से 3 हजार कट्टे तक आ रहा है। गत वर्ष जहां बाजरा 1600 से 1900 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका था, इस बार बाजरे के दाम 2100 रुपए से 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक है। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार भाव 400 रुपए तक अधिक है। आढ़तियों ने बताया कि अभी बाजरा थोड़ा गीला आ रहा है, लेकिन धूप खिलने के कारण आने वाले दिनों में बाजरा सूखा आना शुरू हो जाएगा। बारिश के चलते पैदावार में करीब 25 प्रतिशत तक गिरावट होने का अनुमान भी है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan New District: राजस्थान के इन नए जिलों में थमा विकास! अफसर बने ’फुटबॉल’, कैसे मिले रफ्तार?

दाम में तेजी बनी रहने का अनुमान

लालसोट ग्रेन मर्चेन्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर झालानी एवं मंडावरी मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामजीलाल गांधी ने बताया कि इस बार बारिश से फसल खराब होने के साथ आमद भी कम रहेगी और क्वालिटी भी ठीक नहीं रहेगी। बारिश से बाजरे का दाना काला पड़ गया है। हल्की क्वालिटी का बाजरा मुर्गी फार्म पर जा रहा है। सूखा माल आने के बाद ही गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ बाजरे की आपूर्ति होगी। मौसम साफ रहा तो अगले सप्ताह में आवक 15 हजार कट्टों तक पहुंच जाएगी। सीजन की शुरुआत में ही दामों में 20 प्रतिशत की तेजी है। सरकारी खरीद शुरू होने के बाद भी भाव कम नही होंगे।

Hindi News / Dausa / राजस्थान में पैदावार पर दिखा बारिश का असर, सीजन की शुरुआत में ही बाजरे के दामों में आई इतनी तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो