1) रोमन रेंस (Roman Reigns)
बता दें कि रोमन रेंस आज के समय के डब्ल्यूडब्ल्यूई के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। इनके पास अभी दो चैंपियनशिप टाइटल हैं। यह डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन होने के अलावा यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप इन्होंने ऐसी साल हुई रैसलमेनिया में ब्रोक लेसनर को हराकर जीती थी। रोमन ने 2012 में डेब्यू के बाद काफी ज्यादा नाम कमाया है। आपको बता दें कि रोमन रेंस उर्फ द बिग डॉग ने द अंडरटेकर को WrestleMania 33 में हराया था।
2) ट्रिपल एच (Triple HHH)
ट्रिपल एच डब्ल्यूडब्ल्यूई के एक बहुत बड़े सुपरस्टार रहे हैं। जिन्होंने पहले इस खेल में अपने जौहर दिखाए और बाद में इस खेल के चेयरमैन भी बन गए हैं। आपको बता दें कि ट्रिपल एच विंस मैकमैन के दामाद हैं। विंस मैकमैन डब्ल्यूडब्ल्यूई के सीईओ है। गौरतलब है कि ट्रिपल एच ने 14 बार WWE चैंपियनशिप जीती है। बता दें कि अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच WrestleMania में 3 बार मैच हो चुका है लेकिन हर बार अंडरटेकर को जीत मिली थी। लेकिन ट्रिपल एच ने एक बार अंडरटेकर को पिन फॉल किया था जब Super Showdown में दोनों के बीच मैच हुआ था।
3) बटिस्टा (Batista)
बटिस्टा भी WWE के बेहतरीन सुपरस्टार हैं जिन्हें रेसलिंग की दुनिया में जानवर कहा जाता है। गौरतलब है कि अंडरटेकर और बटिस्टा के बीच Cyber Sunday में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए एक मैच हुआ था। इस मैच में अंडरटेकर की हार हुई थी और बटिस्टा अपने टाइटल को बचाने में कामयाब रहे थे।
4) कर्ट एंगल (Kurt Angle)
वैसे तो कर्ट एंगल WrestleMania 35 में रिटायर हो गए थे। उन्होंने रेसलिंग के अलावा मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) में जनरल मैनेजर की भूमिका भी निभाई है। वैसे तो कर्ट और द डेडमैन के बीच कई मौकों पर मैच हुआ है लेकिन बहुत से मैच किसी रेसलर के दखल देने की वजह से खत्म हुए हैं। बता दें कि 2002 के SmackDown के एक एपिसोड में ट्रिपल एच की इंटरफेरेंस की वजह से एंगल ने रोल-अप के जरिए द अंडरटेकर को हराने में कामयाब रहे थे।