किताब में फाइट से जुड़े खुलासे किए
अमरीका की 37 वर्षीय पूर्व फाइटर रोसी ने हाल ही में एक किताब लिखी है, जिसका नाम है अवर फाइट… इसमें उन्होंने 2015 की अपनी उस सबसे दुखद फाइट का खुलासा किया, जिसमें उन्हें हॉली होम्स के खिलाफ नॉकआउट हार झेलनी पड़ी थी। इस हार से उनका लगातार छह बार यूएफसी खिताब जीतने के अभियान पर ब्रेक लग गया था। रोसी ने कहा कि अपने करियर के दौरान उन्हें अपनी चोटें छिपाने का खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है।वो किक आज भी मुझे डरा देती है
रोसी ने हॉली होम्स के साथ हुई फाइट का जिक्र करते हुए कहा, दूसरे राउंड में होम्स की किक मेरे सिर पर लगी और मुझे ऐसा लगा कि मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। मैं बेहद घबरा गई थी और सीढ़ियों से उतरते समय गिर गई। मुझे दो सप्ताह बाद होश आया था। मैं उस फाइट का वीडियो देखने से भी घबराती हूं और वो किक मुझे आज भी डराती है। यह भी पढ़ें SRH vs CSK: सीएसके की हार के बाद भड़के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, इनके सिर फोड़ा ठीकरा
इसलिए ये फाइट खतरनाक
1- यूएफसी में फाइट के दौरान फाइटर सिर पर किसी तरह का सुरक्षा कवच नहीं पहनता।2- इस फाइट में शरीर के किसी भी हिस्से पर प्रहार करने की अनुमति होती है।
3- इसमें पांच-पांच मिनट के पांच राउंड होते हैं। इसमें एक मिनट का आराम मिलता है।