Earthquake: जापान में वैज्ञानिकों ने 8 से 9 तीव्रता का भूकंप का अलर्ट दिया हुआ है, जिसके बाद आए दिन भूकंप के तेज झटके आ रहे हैं। अब इन झटकों ने दो देशों की धरती को थर्रा दिया है। रूस और चीन में ये भूकंप आया है। दोनों देशों में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 से ऊपर रही। रूस में 18 अगस्त को आए 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद गुरुवार 22 अगस्त को सुबह 5 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। ये भूकंप रूस से 1410 किमी दूर युजनो-सखलींस्क में आया। आपको बता दें कि इसी जगह 18 अगस्त को भी 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था। सुबह 5 बजे आए भूकंप के चलते लोगों में दहशत फैल गई और वो भागकर घरों से बाहर निकल आए।
रूस के अलावा 22 अगस्त को चीन भी भूकंप से थर्रा उठा। चीन के शिंजियांग में 5.2 तीव्रता का जबरदस्त झटका लगा। ये भूकंप सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर आया। इससे ठीक 8 मिनट पहले चीन के पड़ोसी देश रूस में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसके बाद दोनों देशों की सरकारों के आदेश के बाद संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरु हो गया है।