scriptIslamic Dress Code: इस देश में हिजाब के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा उबला, विरोध में अर्धनग्न हुई युवती | trending story Escalating Hijab Controversy in Iran Women Protest Against Islamic Dress Code | Patrika News
विदेश

Islamic Dress Code: इस देश में हिजाब के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा उबला, विरोध में अर्धनग्न हुई युवती

Islamic Dress Code: ईरान में हिजाब विवाद गहरा गया है। इससे पहले महिलाओं ने इस्लामी कानूनों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। महिलाएं सड़कों पर निकल आई थीं। हालांकि, उनकी आवाजों को दबा दिया गया।

नई दिल्लीNov 04, 2024 / 11:40 am

M I Zahir

Protest Against Hijab.

Protest Against Hijab.

Islamic Dress Code: ईरान में सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड का जबरदस्त विरोध हो रहा है। ऑनलाइन वीडियो और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हिजाब (hijab) का विरोध करते हुए देश के एक ईरान ( Iran ) के विश्वविद्यालय में एक युवती ने अंडर गारमेंट्स के अलावा अपने सारे कपड़े उतार दिए(protests)।वी​डियो में दिख रहा है कि लड़की अर्धनग्न अवस्था (अंडर गारमेंट्स) में सार्वजनिक जगह पर घूमती हुई नज़र आ रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस्लामिक आज़ाद यूनिवर्सिटी की एक शाखा के सुरक्षा गार्डों को अज्ञात महिला को हिरासत में लेते हुए दिखाया गया (women’s rights) है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता अमीर महजोब ने एक्स पर कहा कि “पुलिस स्टेशन में…यह पाया गया कि वह गंभीर मानसिक दबाव में थी और मानसिक विकार से ग्रस्त थी।” लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि युवती की यह कार्रवाई जानबूझ कर किया गया विरोध था।

यह सबसे बुरे सपनों में से एक

एक्स पर एक यूजर लेई ला ने, वीडियो के साथ एक टिप्पणी में कहा,”ज्यादातर महिलाओं के लिए, सार्वजनिक रूप से अंडरवियर में रहना उनके सबसे बुरे सपनों में से एक है, … यह अनिवार्य हिजाब पर (अधिकारियों के) मूर्खतापूर्ण आग्रह की प्रतिक्रिया है। अभी तक युवती के भाग्य का पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक वेबसाइट पर कहा: “एक जानकार सूत्र ने कहा… इस कृत्य के अपराधी को गंभीर मानसिक समस्याएं हैं और, जांच के बाद, उसे संभवतः एक मानसिक अस्पताल स्थानांतरित कर दिया जाएगा।”

सुरक्षा बलों ने विद्रोह को हिंसक ढंग से दबा दिया

गौरतलब है कि कथित तौर पर हिजाब नियमों का उल्लंघन करने के लिए नैतिकता पुलिस की हिरासत में सितंबर 2022 में एक युवा ईरानी कुर्द महिला की मौत के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बाद बढ़ती संख्या में महिलाओं ने अपने घूंघट को त्याग कर अधिकारियों को चुनौती दी है। इधर सुरक्षा बलों ने विद्रोह को हिंसक ढंग से दबा दिया।

Hindi News / World / Islamic Dress Code: इस देश में हिजाब के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा उबला, विरोध में अर्धनग्न हुई युवती

ट्रेंडिंग वीडियो