World News in hindi : भारत भारत सहित 44 देशों ने संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) के प्रस्ताव पर इस्लामोफोबिया के मुददे पर अपने तेवर दिखाए और मतदान नहीं किया ( Voting Against Islamophobia) । भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ के सभी सदस्य देशों से वैश्विक स्तर पर मौजूद धार्मिक भेदभाव के व्यापक दायरे पर विचार करने का आह्वान किया है।
•Mar 16, 2024 / 03:10 pm•
M I Zahir
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations) में इस्लामोफोबिया (Islamophobia) पर पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से पेश किए गए और चीन ( China) के सह-प्रायोजित मसौदे के प्रस्ताव से परहेज किया है, जिसमें कहा गया कि हिन्दू (Hindu) , बौद्ध ( Bodh), सिक्ख धर्म ( Sikh religion) और हिंसा (Violence)और भेदभाव (Discrimination) का सामना करने वाले अन्य विश्वासों के खिलाफ “धार्मिक भय” के बढ़ते खतरों को स्वीकार करना चाहिए। इन दोनों देशों का कहना है कि सिर्फ एक धर्म को अलग कर दिया गया है।
Hindi News / World / United Nations में भारत सहित 44 देशों ने इस मुद्दे पर दिखाए अपने तेवर, नहीं किया मतदान