वीडियो मैसेज किया जारी
कुछ दिन पहले तक इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि प्रिगोझिन की हत्या कर दी गई है या उसे किसी जेल में कैद कर दिया गया है। पर इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए प्रिगोझिन का एक वीडियो सामने आया है, जिसे उसकी प्रेस सर्विस ने टेलीग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो मैसेज में प्रिगोझिन अपने लड़ाकों का बेलारूस में स्वागत करते हुए उन्हें वहीँ बुला रहा है। इससे लगता है कि प्रिगोझिन फिर से बेलारूस लौट चुका है।
इस वीडियो में प्रिगोझिन बेलारूस का शुक्रिया करता हुआ भी दिख रहा है और कह रहा है कि बेलारूसियों ने न सिर्फ उनका नायक के रूप में, बल्कि अपनों की तरह उनका स्वागत किया है और ऐसे में वैगनर आर्मी को बेलारूस में ही रहना चाहिए। इसके साथ ही प्रिगोझिन ने वैगनर आर्मी को अफ्रीका में ताकत जुटाने के लिए भी कहा।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, गिरफ्तार होने से बचने के लिए लिया फैसला
पुतिन को लग सकता है झटका अपने वीडियो मैसेज में प्रिगोझिन ने कुछ ऐसा भी कहा जिससे पुतिन को झटका लग सकता है। प्रिगोझिन ने वैगनर आर्मी के लड़ाकों को अफ्रीका में ताकत जुटाने के साथ ही यह मैसेज भी दिया है कि अब उन्हें यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की तरफ से नहीं लड़ना है। यह पुतिन के लिए झटका हो सकता है।
वैगनर आर्मी ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की तरफ से लड़ते हुए अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में पुतिन नहीं चाहते कि वैगनर आर्मी उनके हाथ से निकले। पुतिन यूक्रेन के खिलाफ चल रहे युद्ध में रूस की आर्मी को मज़बूत करना चाहते हैं और वैगनर आर्मी को एक नए कमांडर की लीडरशिप में वापस इस युद्ध में भेजना चाहते हैं। पर प्रिगोझिन के मैसेज के बाद पुतिन के इरादों को झटका लग सकता है।
कुछ लोगों को नहीं है यकीन
प्रिगोझिन का हाल ही में सामने आया वीडियो कुछ धुंधला है। ऐसे में कुछ लोग कह रहे हैं कि यह वीडियो पुराना भी हो सकता है। पर प्रिगोझिन के मैसेज से ऐसा ही लग रहा है कि यह वीडियो नया है और प्रिगोझिन रूस और पुतिन से अलग एक नई शुरुआत के लिए तैयार है।