scriptवोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने कहा – रूस के हमलों से यूक्रेन में 90 लाख लोगों के घर की बिजली गुल | Zelenskyy says 9 million people in Ukraine living without electricity | Patrika News
विदेश

वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने कहा – रूस के हमलों से यूक्रेन में 90 लाख लोगों के घर की बिजली गुल

Ukraine-Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का असर यूक्रेन की आबादी के एक बड़े हिस्से पर पड़ रहा है। इन हमलों की वजह से कई लाख यूक्रेनी बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हैं।

Dec 27, 2022 / 11:53 am

Tanay Mishra

ukraine_electricity_crisis.jpg

Ukraine Electricity Crisis

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर 24 फरवरी 2022 को रुसी आर्मी के यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ शुरू किए गए युद्ध को 10 महीने से भी ज़्यादा समय हो चुका है। इतना समय होने के बाद भी युद्ध बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। इस युद्ध से यूक्रेन में भारी तबाही और जान-माल के भारी नुकसान के बावजूद लगातार मिल रही इंटरनेशनल हेल्प की बदौलत यूक्रेनी आर्मी डटकर रुसी आर्मी का सामना कर रही है। यूक्रेन की आर्मी ने अपने देश के कई हिस्सों से रुसी आर्मी को खदेड़ा कर वापस उन शहरों पर अपना कब्ज़ा भी बना लिया है। पर इसके बावजूद रुसी आर्मी के हमले जारी हैं, जिससे यूक्रेन के लोगों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हुई है।


90 लाख लोगों के घर की बिजली गुल

रूस के लगातार किए जा रहे मिसाइल हमलों की वजह से यूक्रेन का पावर इंफ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने सोमवार रात एक वीडियो मैसेज के ज़रिए जानकारी देते हुए बताया है कि रूस के इन हमलों की वजह से यूक्रेन के करीब 90 लाख लोग बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हैं।

ukraine_electricity_issue.jpg


यह भी पढ़ें

यूक्रेन का रूस के मिलिट्री बेस पर ड्रोन अटैक, 3 ऑफिसर्स की मौत

क्यों हो रही है बिजली की समस्या?

रूस की आर्मी लगातार यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बना रही है। 10 महीनें से चल रहे इस युद्ध में रूस की आर्मी ने कई बार यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हमले किए हैं। इस वजह से यूक्रेन में बिजली की गंभीर समस्या हो गई है और करीब 90 लाख लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। बिना बिजली के लोगों को कड़ाके की सर्दी में काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। अस्पताल, दुकानें और दूसरे कई बिज़नेस पर बिजली की इस समस्या का असर पड़ रहा है।


russian_strikes_ukraine_power_grid.jpg


हार नहीं मान रहे हैं लोग

बिजली की इस समस्या के बावजूद यूक्रेन के लोग हर नहीं मान रहे हैं और बिजली के बिना दूसरे ऑप्शंस का इस्तेमाल करते हुए अपने घरों और बिज़नेस और दूसरी जगहों को ऑपरेट कर रहे हैं।


Hindi News / world / वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने कहा – रूस के हमलों से यूक्रेन में 90 लाख लोगों के घर की बिजली गुल

ट्रेंडिंग वीडियो