प्रिगोझिन की मौत हो सकती है हत्या
प्रिगोझिन की मौत के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या पुतिन ने अपने खिलाफ बगावत करने वाले वैगनर आर्मी के चीफ की हत्या करवाई है? प्रिगोझिन जिस प्राइवेट प्लेन में सवार था, उसके क्रैश होने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया। इस वीडियो में रूस के एयर डिफेंस को एक प्लेन को हवा में मार गिराते हुए दिखाया गया है जिसके बाद वो प्लेन क्रैश हो जाता है और उसमें आग लग जाती है। कई लोगों का कहना है कि इसी प्लेन में प्रिगोझिन सवार था और पुतिन के कहने पर ही रूस के एयर डिफेंस ने प्लेन को हवा में ही मार गिराया जिससे प्रिगोझिन का खात्मा किया जा सके।
हालांकि यह बात सच है या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। पर इस वीडियो से प्रिगोझिन की हत्या के पीछे पुतिन का हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
पुतिन की खिलाफत करना पड़ा कई लोगों को भारी
रूस में अब तक जिसने भी पुतिन की बगावत की है, उसके लिए ऐसा करना भारी ही पड़ा है। उनमें से ज़्यादातर लोगों की हत्या कर दी गई है, तो कुछ लोगों को लंबी जेल की सज़ा दी गई है। ऐसे में प्रिगोझिन की बगावत के बाद से ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि उसकी हत्या कराई जा सकती है। और अब प्लेन क्रैश में प्रिगोझिन की मौत को एक इत्तेफाक मात्र नहीं माना जा सकता।