क्या है पूरा मामला?
एक परिवार मगरमच्छ को छिपकली समझ कर पाल रहे थे। उन्होंने जीव का नाम बेला रखा हुआ था। वह वीडियो में बताते है की उन्होंने बेला को बचपन से पाला था और वह उनके परिवार का ही हिस्सा बन चुका था। परिवार को मगरमच्छ का पता लगने के बाद भी उन्होंने मगरमच्छ को घर में ही रखने का फैसला लिया और वह उससे रोज अपने प्यार को बढ़ाते जा रहे हैं। अब बेला उनके साथ ही रहता है और उनके ही बिस्तरों पर सोता है, यहां तक कि वे खाना भी साथ खाते हैं। बता दें की यह वीडियो कहां का है यह अभी तक पता नहीं चला है। वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।