किसने दिया जुर्म की इस वारदात को अंजाम?
रिपोर्ट के अनुसार जुर्म की इस वारदात को अंजाम देने के पीछे अल्जीरिया के एक माइग्रेंट का हाथ था। इस वजह से डबलिन के लोगों में गुस्सा और ज़्यादा भड़क गया। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, पर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
क्या है लोगों के गुस्से की वजह?
दरअसल आयरलैंड में पिछले कुछ समय में माइग्रेंट्स की वजह से स्थिति काफी बिगड़ गई है। आयरलैंड में कई माइग्रेंट्स आपराधिक गतिविधियों में इजाफा कर रहे हैं और इन अपराधों का निशाना बन रहे हैं आयरिश लोग। इससे आयरलैंड के लोगों में गुस्सा है। गुरुवार को डबलिन में बच्चों और एक महिला पर चाकू से हमले के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया।
धधक उठा डबलिन
दंगों की वजह से डबलिन दहल उठा। लोगों ने गुस्से में कई बसों, टैक्सियों और दूसरी पब्लिक प्रॉपर्टीज़ को आग के हवाले कर दिया। साथ ही हॉलिडे इन नाम के एक होटल में भी आग लगा दी जिसमें कई माइग्रेंट्स शरण में रह रहे हैं। लोगों ने दुकानों और अलग-अलग जगहों पर तोड़-फोड़ करते हुए भी अपना गुस्सा व्यक्त किया। साथ ही लोगों की पुलिस के साथ भी झड़प हुई।