अमेरिका ने उठाया सवाल
जापान (Japan) में अमेरिकी राजदूत रहम इमैनुएल (Rahm Emanuel) ने आज शांगफू के गायब होने पर सवाल उठाया है। इमैनुएल ने एक ट्वीट के ज़रिए लिखा कि रक्षा मंत्री ली शांगफू को करीब 3 हफ्ते से न तो देखा गया है और न ही सुना गया है। उन्हें हाल ही वियतनाम दौरे पर जाना था पर वह इस दौरे पर नहीं जा पाए। अब वह सिंगापुर के नेवी चीफ के साथ अपनी निर्धारित मीटिंग से भी अनुपस्थित हैं। इमैनुएल ने इसके पीछे शांगफू के अपने ही घर में नजरबंद होने की आशंका भी जताई।
चीन ने साधी चुप्पी
शांगफू के गायब होने के विषय ओर चीन ने पूरी चुकी साध रखी है। शी जिनपिंग () या उनके मंत्री इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं।