भारत से नज़दीकी और चीन से दूरी बढ़ाओ
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने असीम को साफ निर्देश दिया है कि पाकिस्तान को भारत से नज़दीकी बढ़ानी है और चीन से दूरी। बाइडन प्रशासन ने असीम को कहा है कि पाकिस्तान को भारत के साथ शांति स्थापित करने और संबंधों में सुधार पर प्रयास करना चाहिए।
बाइडन प्रशासन ने रखी पाकिस्तान के लिए शर्त
बाइडन प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया कि अगर पाकिस्तान को अमेरिका से वित्तीय मदद चाहिए तो उसे भारत के साथ शांति स्थापित करने के साथ ही फिर से व्यापार शुरू करने के लिए भी प्रयास करने होंगे। वहीं बाइडन प्रशासन ने असीम को चीन से चौकन्ना करने हुए उसे देश के सुरक्षा मसलों और देश की सीमा के अंदर आने से, सैन्य चौकियाँ बनाने से और दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स बनाने से रोकना होगा।