अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि अमरीकी प्रतिनिधिमंडल ने दोहा वार्ता के दौरान तालिबान प्रतिनिधियों से मुलाकात की और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर चर्चा की। इनमें आतंकवाद, सुरक्षा, विदेशी नागरिकों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे। इसके अलावा लड़कियों और महिलाओं के मुद्दों पर भी दोनों देशों ने बात की।
ब्रिटेन का दावा- रूस ने कोविशील्ड का ब्लूप्रिंट चुराकर तैयार की स्पूतनिक-वी
हालांकि, तालिबान के भी इस वार्ता के दौरान तेवर तीखे थे। कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने अमरीका को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वो अफगानिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश नहीं करें।दोहा में हुई बातचीत के बाद अमीर खान ने कहा कि हमने उन्हें साफ तौर पर कह दिया है कि अफगानिस्तान में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश भी मत करना वर्ना ये किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा।