यूक्रेन की सैन्य मदद के लिए अमरीका ने किया नए पैकेज का ऐलान
युद्ध के शुरू होने से लेकर अब तक अमरीका ने यूक्रेन की लगातार मदद की है। अमरीका पहले ही साफ कर चुका है कि जब तक युद्ध चलेगा, वो यूक्रेन की मदद करते रहेंगे। हाल ही में अमरीका ने एक बार फिर यूक्रेन की मदद करने का ऐलान किया है। अमरीका की तरफ से हाल ही में इस बात की घोषणा की गई है कि उनकी तरफ से यूक्रेन की सैन्य मदद के लिए नया पैकेज दिया जाएगा। इस पैकैज़ की वैल्यू 1.3 बिलियन डॉलर्स होगी, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 10 हज़ार करोड़ रुपये है।
इस पैकेज में यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम्स, एंटी टैंक मिसाइलें, ड्रोन्स और दूसरे कई हथियार भी दिए जाएंगे।
रूस की बढ़ेगी टेंशन
अमरीका की तरफ से यूक्रेन की मदद के लिए नए पैकेज से रूस की टेंशन ज़रूर बढ़ सकती है। रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया था, तो पुतिन का इरादा कुछ दिन में ही यूक्रेन पर कब्ज़ा कर लेना था। अब इस युद्ध को 17 महीने पूरे होने वाले हैं और अमरीका की तरफ से यूक्रेन को दिया जा रहा लगातार सपोर्ट रूस की कामयाबी की राह में आया है। ऐसे में अमरीका की तरफ से यूक्रेन को नया पैकेज देने से रूस की टेंशन और बढ़ेगी।