scriptUS Presidential election 2024: बाइडन का कट सकता है पत्ता, भारतीय मूल की कमला हैरिस बन सकती हैं अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार | US Presidential election 2024: Kamala Harris is a better candidate than Biden, Biden's rating fell after the first debate, Survey | Patrika News
विदेश

US Presidential election 2024: बाइडन का कट सकता है पत्ता, भारतीय मूल की कमला हैरिस बन सकती हैं अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार

US Presidential election 2024: अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। अब तो उम्मीदवार बदलने की बातें भी हो रही हैं। भारतवंशी कमला हैरिस का नाम सामने आ रहा है।

नई दिल्लीJul 04, 2024 / 11:54 am

M I Zahir

Joe Biden Candidate

Joe Biden Candidate

US Presidential election 2024:अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक बात उभर कर सामने आई है कि भारतीय-अफ्रीकी मूल की अमरीकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ( Kamala Harris) यदि राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़ी होती हैं तो राष्ट्रपति जो बाइडन ( Joe Biden) की तुलना में उनके जीतने की संभावना अधिक है। ‘सीएनएन’ के एक हालिया सर्वेक्षण में यह कहा गया है।
अमरीकी राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस।
अमरीकी राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस।

बाइडन की रेटिंग गिरी

बाइडन (81) की देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में स्वीकृति की रेटिंग पिछले सप्ताह अटलांटा में पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ( Donald Trump) के साथ हुई बहस में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गिर गई है। सर्वेक्षण के अनुसार, ट्रंप लोकप्रियता के मामले में बाइडन से छह अंक आगे हैं।

मतदाता ट्रंप का समर्थन कर रहे

सर्वेक्षण में हैरिस, ट्रंप के बीच काल्पनिक मुकाबले को लेकर भी सर्वेक्षण कराया गया जिसके अनुसार 47 प्रतिशत पंजीकृत मतदाता ट्रंप का समर्थन करते हैं, जबकि 45 प्रतिशत हैरिस के समर्थक हैं यानी उनके आमने-सामने होने की स्थिति में मुकाबला नजदीकी होगा।

..मैं मंच पर सो गया था: बाइडन

इस बीच, बाइडन ने बहस में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के लिए अपने हालिया विदेशी दौरों के कारण हुई थकान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘मैंने होशियारी से काम नहीं लिया। मैंने बहस से कुछ समय पहले ही दुनिया भर में यात्रा करने का फैसला किया। मैंने अपने सहयोगी कर्मचारियों की सलाह नहीं मानी…और फिर मैं मंच पर लगभग सो गया था।’

उम्मीदवार बदलने की उठ रही मांग

राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले जो बाइडन और डोनल्ड ट्रंप के बीच हुई पहली बहस के बाद से सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी में यह मांग उठ रही है कि बाइडन को पीछे हट जाना चाहिए और पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पार्टी की ओर से किसी अन्य उम्मीदवार को मौका देना चाहिए।

Hindi News / World / US Presidential election 2024: बाइडन का कट सकता है पत्ता, भारतीय मूल की कमला हैरिस बन सकती हैं अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार

ट्रेंडिंग वीडियो