7-10 सितंबर तक रहेगा बाइडन का भारत दौरा
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन 7 से 10 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे। हाल ही में व्हाइट हाउस की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। बाइडन का यह चार दिवसीय दौरा भारत और अमेरिका के संबंधों में मज़बूती के लिए भी अहम होगा। साथ ही यह पहला अवसर भी होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति चार दिन के भारत दौरे पर आएगा।
कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
व्हाइट हाउस की तरफ से बाइडन के भारत दौरे के बारे में एक बयान जारी किया गया। इस बयान में बताया गया कि बाइडन कई अहम मूढ़ों पर G20 शिखर सम्मेलन में सभी लीडर्स से चर्चा करेंगे। इन मुद्दों में ग्लोबल समस्याओं जैसे क्लाइमेट चेंज से एक साथ निपटने के उपाय, रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा, क्लीन एनर्जी, मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंकों की कैपिसिटी बढ़ाने जैसे अहम विषय शामिल होंगे।