सरप्राइज़ दौरा
अमरीकी राष्ट्रपति का यह यूक्रेन दौरा पूरी तरह से एक सरप्राइज़ दौरा है। इस दौरे के बारे में इससे पहले किसी तरह की घोषणा नहीं की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार बाइडन कुछ देर पहले ही कीव पहुँचे है।
सऊदी अरब में 800 अरब डॉलर्स के मेगा प्रोजेक्ट Mukaab की हुई घोषणा; वीडियो हुआ वायरल, जानिए क्या है स्पेशल..
रूस से युद्ध शुरू होने के बाद यह बाइडन का पहला यूक्रेन दौरारूस से युद्ध शुरू होने के बाद यह बाइडन का पहला यूक्रेन दौरा है। बाइडन के इस यूक्रेन दौरे की वजह का पहले किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया था। हालांकि व्हाइट हाउस की तरफ से एक स्टेटमेंट में इस बात की जानकारी दी गई कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से मिलने यूक्रेन गए है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को पहले से बेहतर बनाने के लिए भी यह दौरा अहम माना जा रहा है।
अमरीका रहा है यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार
रूस से युद्ध शुरू होने से अब तक अमरीका उनका सबसे बड़ा मददगार रहा है। अब तक इस युद्ध में अमरीका यूक्रेन की काफी मदद कर चुका है। अमरीका अब तक यूक्रेन को भारी सैन्य मदद के साथ ही वित्तीय मदद भी कर चुका है।