पाकिस्तान (Pakistan) लंबे समय से आतंकवाद का मददगार और पनाहगार रहा है। पाकिस्तान ने आतंकवाद को पनपने में खूब मदद की है और ऐसे में देश में आतंकियों की भी भरमार है। पर एक समय आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंकवाद के चंगुल में बुरी तरह से फंस चुका है। पहले जो पाकिस्तान दूसरे देशों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों की मदद करता था, वो अब खुद भी आतंकी हमलों से परेशान है। पाकिस्तान में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। आतंकवाद का ही नतीजा है कि पिछले महीने में कई लोग इन आतंकी हमलों का शिकार बन गए।
अक्टूबर में 198 लोगों की हुई आतंकी हमलों में मौतपाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज़ ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में अक्टूबर में अलग-अलग जगहों पर हुआ आतंकी हमलों में 198 लोगों की मौत हो गई।
111 लोग हुए घायलथिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज़ की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में आतंकी हमलों में 111 लोग घायल भी हुए।
खैबर पख्तूनख्वा बना आतंकी हमलों का हॉटस्पॉटपाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत तो देश में आतंकी हमलों का हॉटस्पॉट बन चुका है। अफ़ग़निस्तान की बॉर्डर से लगे इस प्रांत में पिछले महीने हुए आतंकी हमलों के 87% मामले देखने को मिले। हर महीने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ही सबसे ज़्यादा आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं।
Hindi News / world / आतंकवाद के चंगुल में बुरा फंसा पाकिस्तान, पिछले महीने 198 लोग बने शिकार