scriptआतंकवाद के चंगुल में बुरा फंसा पाकिस्तान, पिछले महीने 198 लोग बने शिकार | Terrorist attacks in Pakistan killed 198 people in October | Patrika News
विदेश

आतंकवाद के चंगुल में बुरा फंसा पाकिस्तान, पिछले महीने 198 लोग बने शिकार

Terrorism In Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवाद एक बेहद ही गंभीर समस्या बन चुका है और देश इसके चंगुल में बुरी तरह से फंस चुका है। इसी का नतीजा है कि पिछले महीने कई लोग आतंकी हमलों का शिकार बने।

नई दिल्लीNov 04, 2024 / 05:25 pm

Tanay Mishra

Terrorist attacks in Pakistan

Terrorist attacks in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) लंबे समय से आतंकवाद का मददगार और पनाहगार रहा है। पाकिस्तान ने आतंकवाद को पनपने में खूब मदद की है और ऐसे में देश में आतंकियों की भी भरमार है। पर एक समय आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंकवाद के चंगुल में बुरी तरह से फंस चुका है। पहले जो पाकिस्तान दूसरे देशों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों की मदद करता था, वो अब खुद भी आतंकी हमलों से परेशान है। पाकिस्तान में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। आतंकवाद का ही नतीजा है कि पिछले महीने में कई लोग इन आतंकी हमलों का शिकार बन गए।

अक्टूबर में 198 लोगों की हुई आतंकी हमलों में मौत

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज़ ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में अक्टूबर में अलग-अलग जगहों पर हुआ आतंकी हमलों में 198 लोगों की मौत हो गई।

111 लोग हुए घायल

थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज़ की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में आतंकी हमलों में 111 लोग घायल भी हुए।

खैबर पख्तूनख्वा बना आतंकी हमलों का हॉटस्पॉट

पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत तो देश में आतंकी हमलों का हॉटस्पॉट बन चुका है। अफ़ग़निस्तान की बॉर्डर से लगे इस प्रांत में पिछले महीने हुए आतंकी हमलों के 87% मामले देखने को मिले। हर महीने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ही सबसे ज़्यादा आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें

सेना ने कसी आतंकवाद पर नकेल, नाइजीरिया में 187 आतंकियों का किया काम तमाम

Hindi News / world / आतंकवाद के चंगुल में बुरा फंसा पाकिस्तान, पिछले महीने 198 लोग बने शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो