अमरीका यूक्रेन को देगा एक पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम
रिपोर्ट के अनुसार अमरीका जल्द ही यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Patriot Missile Defense System) भेजने की तैयारी में है। इस बात की सहमति दी जा चुकी है। ऐसे में अमरीका का यह कदम यूक्रेन की इस युद्ध में काफी मदद कर सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) भी पिछले कुछ महीनों से पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की मांग कर रहे थे और अब जल्द ही उनकी यह मांग पूरी होने वाली है।
Elon Musk ने बेचे Tesla के करीब 29 हज़ार करोड़ के शेयर
क्या है पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम?पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम एक ज़मीन आधारित एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। इससे आने वाली मिसाइलों को रोका जा सकता है। साथ ही इसे मिसाइल लॉन्चर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे पहले 1980 में पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। यह सिस्टम दुनियाभर में कुछ अन्य देशों में भी खरीदा और इस्तेमाल किया जाता है।