अमेरिका ने इज़रायल को भेजी जा रही बम की शिपमेंट रोक ली है। अमेरिका ने यह कदम पिछले हफ्ते उठाया था। इस शिपमेंट में दो तरह के बम थे। शिपमेंट में 2,000 पाउंड्स (907 किलोग्राम) के 1,800 बम और 500 पाउंड्स (करीब 227 किलोग्राम) के 1,700 बम थे।
किस वजह से अमेरिका ने रोकी बम की शिपमेंट?
इज़रायल ने यह साफ कर दिया है कि वो रफाह (Rafah) में अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखेंगे और जल्द ही ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर देंगे। हालांकि इज़रायल की रफाह में सैन्य कार्रवाई के विषय में अमेरिका की भी कुछ चिंताएं और सवाल थे जिनका इज़रायल ने ध्यान नहीं रखा और न ही जवाब दिया। इसी वजह से अमेरिका ने इज़रायल को भेजी जा रही बम की शिपमेंट रोक दी।